Aaron Finch hits four sixes in an over of Kyle Jamieson in Final over of 4th T20I|वनइंडिया हिंदी

2021-03-05 46



Aaron Finch launched four sixes, including three in succession, in the final over of the Australian innings bowled by Kyle Jamieson. Interestingly, Finch was recently released by the RCB franchise from their previous squad ahead of the upcoming Indian Premier League 2021 (IPL 2021) season. On the other hand, the franchise purchased New Zealand’s up-and-rising speedster Kyle Jamieson at the IPL 2021 auction after engaging in a bidding war with several other teams.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. रन बन नहीं रहे थे. और दबाव टीम पर भी बढ़ता जा रहा था. एरोन फिंच की खराब फॉर्म का नतीजा ये रहा कि उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट पर भी गाली दी जाने लगी. अब अपने आलोचकों के गाल पर जोरदार तमाचा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मारा है. एरोन फिंच ने तीसरे टी20 मैच में 69 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. और अब चौथे मैच में भी एरोन फिंच का बल्ला खूब बोला. एरोन फिंच ने चौथे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रनों की पारी खेली. जिसमें चार छक्के तो उन्होंने लगातार ही मारे थे. एरोन फिंच ने 55 गेंदों में पांच चौके और 4 छक्‍के की मदद से नाबाद 79 रन बनाए. और अपनी टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई.

#AaronFinch #KyleJamieson #AUSvsNZ